सीजी भास्कर, 16 जुलाई। एक अच्छे पड़ोसी का धर्म निभाना भिलाई स्टील प्लांट के ठेका श्रमिक महेश वर्मा (47 वर्ष) को भारी पड़ गया। दरअसल शादी की रात एक लड़का महेश के घर आया और बोला महेश भैया थोड़ा बाहर चलो कुछ काम है। लड़का महेश के लिए अंजान ही था मगर पड़ोसी मुकेश के यहां शादी में मेहमान होगा, सोच कर महेश चल पड़े। उन्हें साईड ले जाकर तीन चार युवक महेश पर जबरन पिल पड़े। हाथ लात मुक्के से मारपीट करते हुए अज्ञात लड़कों ने महेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देते हुए ताबड़तोड़ पीटने लगे। महेश की चीख पुकार सुन लोग जब दौड़े तो सभी युवक भाग निकले मगर इस बीच उनकी स्पलेंडर बाईक वहीं रह गई।

बाईक क्रमांक सीजी 07 एफ 4951 को लेकर पीड़ित महेश थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महेश के दाहिने हाथ कोहनी व दाहिने पैर एडी सहित पूरे शरीर में अंदरूनी चोट आई है। हनुमान मंदिर के समीप गनियारि निवासी महेश वर्मा की रिपोर्ट पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया है।पीड़ित महेश वर्मा के पड़ोसी मुकेश गोस्वामी के घर शादी थी और खाने पीने का इंतजाम महेश वर्मा के घर था। इसी बीच यह मामला रात साढ़े 8 बजे के बाद हो गया।