सीजी भास्कर, 02 अगस्त 2025 : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार संयुक्त टीम ने पलारी एसडीम दीपक निकुंज के नेतृत्व में पलारी अनुविभाग़ अंतर्गत क़ृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमिता पाए जाने पर 3 केंद्रों क़ो नोटिस जारी किया गया।
एसडीएम निकुंज एवं उर्वरक निरीक्षक सुचिन वर्मा द्वारा प्राथमिक कृषि सखिकारी समिति रोहांसी एवं जे.के. ट्रेडर्स रोहांसी का निरीक्षण किया गया तथा उर्वरक का नियमानुसार भंडारण वितरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्राम कोदवा में संचालित वर्मा कृषि सेवा केंद्र एवं डीएस कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्र में उपलब्ध उर्वरक स्कंध एवं दर सूची के साथ-साथ भंडारण वितरण संबंधित स्कंध पंजी का भी संधारण नहीं किया गया था जिस कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
उपसंचालक कृषि दीपक नायक एवं विकासखंड कसडोल उर्वरक निरीक्षक धनेश्वर साय के द्वारा ग्राम कटगी के देवांगन कृषि केंद्र में छापेमारी की कार्रवाई की गई, जहां की बिना वैद्य दस्तावेज के बायो प्रोडक्ट का भंडारण पाया गया, जिसके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए उपलब्ध स्कंध का विक्रय प्रतिबंधित कर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
इसी तरह विकासखंड बलौदा बाजार के निरीक्षक लोकनाथ दीवान द्वारा ग्राम लाहोद में संचालित महादेव एजेंसी एंड खाद का निरीक्षण किया गया जहां उपलब्ध स्कंध एवं दर सूची प्रदर्शित नहीं किया गया था साथ ही विक्रय केंद्र में उपलब्ध कालातीत दवाइयों का उचित संधारण नहीं किया गया था, जिस कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। लाहोद के फसल स्वास्थ्य केंद्र एवं रमेश कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्रों द्वारा कृषकों को बिल नहीं दिया जा रहा था जिस कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।