सीजी भास्कर, 24 जुलाई। हैप्पी पब्लिक स्कूल राम नगर में 10वीं और 12वीं की 2023-24 बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 97 स्टूडेंट्स मैडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हो काफी खुश दिखे सभी ने समवेत स्वर में इस नई पहल के लिए विधायक रिकेश सेन को “थैंक्यू” का संदेश भेजा है।
आपको बता दें कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर विधानसभा क्षेत्र की सभी शासकीय और निजी स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं में 65 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री और तात्कालीन शिक्षा मंत्री द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र और विधायक रिकेश द्वारा प्रदत्त मेधावी मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। वर्तमान में विधानसभा का मानसून सत्र चलने की वजह से सभी स्कूलों में विधायक स्वयं नहीं पहुंच पा रहे हैं इसलिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रतिनिधियों के विशेष आतिथ्य में सम्मान समारोह हो रहे हैं।
इसी कड़ी में हैप्पी पब्लिक स्कूल वैशाली नगर में कक्षा दसवीं के 66 बच्चे एवं कक्षा बारहवीं के 31 बच्चे सहित कुल 97 छात्र-छात्राएं सम्मानित हुईं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मनोज तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि नमिता हांडा, स्नेहा शाह, नीतू गुप्ता, दिनेश चुरहे ने स्टूडेंट्स को सम्मानित किया।
दिनेश चुरहे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और मुख्यमंत्री विष्णु देव सायजी के द्वारा शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हम सभी अपने विधायक रिकेश सेनजी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने स्टूडेंट्स को मोटीवेट करने यह नई पहल की है।
पूर्व पार्षद मनोज तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों में इस प्रशस्ति पत्र का बहुत ही महत्व है, जो स्टूडेंट्स इससे वंचित हैं निश्चित तौर पर वो आगामी परीक्षाओं में अपने प्रयास से यह प्रमाण पत्र अवश्य हासिल करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कामना सचदेव प्रिंसिपल हैप्पी पब्लिक स्कूल ने की। उन्होंने विधायकजी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान परंपरा से बच्चों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार हुआ है।