Child Murder For Ransom : 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए 10 वर्षीय ममेरे भाई आहिल की हत्या कर दी गई। आरोपित वसीम ने नए नंबर से वाट्सएप संदेश भेजकर रुपये मांगे। इसके बाद पोल खुलने के डर से आहिल की गर्दन पर ब्लेड से 20 सेमी गहरा प्रहार कर दिया।
उसका दुस्साहस गिरफ्तारी के बाद भी नहीं थमा। सोमवार को बाइक बरामदगी के दौरान उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में उसके दोनों पैरों पर एक-एक गोली मारकर दोबारा पकड़ा गया।
पुरानी बाइकों की खरीद-बिक्री करने वाले शखावत का बेटा आहिल रविवार शाम घर के बाहर खेलते समय लापता हुआ था। रात नौ बजे उसे तलाशने में सफलता नहीं मिली तब स्वजन ने पुलिस को जानकारी दी। शखावत के अनुसार रात 9:57 बजे उनके फोन पर अनजान नंबर से वाट्सएप संदेश आया कि ‘बेटा मिला जाएगा, 10 लाख रुपये लेकर बड़े बेटे को फतेहगंज पश्चिमी के जंगल में भेज दो।’
इसके बाद फोन नंबर बंद हो गया। रात 11 बजे उसी नंबर से वायस संदेश आया कि रुपयों का इंतजाम हुआ कि नहीं? इसकी जानकारी पुलिस को देने पर तय हुआ कि फिरौती देने के बहाने आरोपित तक पहुंचा जाएगा। तय योजना के अनुसार शखावत बैग में कागज के टुकड़े रखकर जंगल में गए। उनके पीछे सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी थे। वहां अपहरणकर्ता नहीं मिलने पर सभी लौट आए।
इस बीच दूसरी पुलिस टीम को गांव के बाहर की सीसीटीवी फुटेज मिली। इसमें वसीम अपनी बाइक पर आहिल को बैठाकर ले जाता दिख रहा। रात में ही वसीम को पकड़ा तो कहने लगा कि आहिल को पिज्जा खिलाने के लिए कस्बा लेकर गया। फिर शाम 5.30 बजे घर के दरवाजे पर वापस छोड़ दिया था। उसके झूठ की पोल खुल गई, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में वह 6.32 बजे आहिल को ले जाता दिख रहा था।
सोमवार सुबह तक चली पूछताछ के बाद उसने स्वीकारा कि ब्लेड से प्रहार कर आहिल की हत्या कर दी। उसकी निशानदेही पर विक्रमपुर गांव के पास खेत से शव बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार घटना में प्रयुक्त बाइक बरामदगी के दौरान वसीम ने डिग्गी से तमंचा निकालकर फायर कर दिया। मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ा गया। उसने कारोबार शुरू करने के लिए फिरौती की योजना बनाई थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अनैतिक कृत्य की आशंका भी है।