सीजी भास्कर, 12 मार्च । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड स्थित शिव बाबा कोपेश्वरनाथ गौ-शाला में 19 गायों की मौत (Cows Death) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद न सिर्फ प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो 13 मार्च को कोपरा गौशाला पहुंचेगी और स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। कोपरा स्थित शिव बाबा कोपेश्वरनाथ गौशाला में बीते कुछ दिनों के भीतर लगातार 19 गायों की मौत हो चुकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गौशाला में खाद्य सामग्री की भारी कमी है, जिससे गायें भूख और कुपोषण की शिकार हो रही हैं। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि गायों की मौत संक्रमण या किसी जहरीले पदार्थ के कारण भी हो सकती है।
गौशाला प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस घटना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
कांग्रेस की जांच समिति करेगी पड़ताल (Cows Death)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस घटना की गहराई से जांच करने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू को संयोजक बनाया गया है। उनके साथ पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल और पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर भी जांच समिति के सदस्य होंगे।
यह समिति 13 मार्च को कोपरा गौशाला (Cows Death) पहुंचेगी और वहां ग्रामवासियों, गौशाला कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करेगी। समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।