सीजी भास्कर, 18 सितंबर। रायपुर में दो परिवारों के बीच गाली-गलौज को लेकर हुआ विवाद गंभीर मारपीट में बदल गया। इस दौरान एक पक्ष के भाइयों ने मिलकर महिलाओं पर भी हमला कर दिया। घटना का Crime News सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग एक युवती को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मारपीट में युवती का सिर फूट गया और कई लोग घायल हुए।
जानकारी के अनुसार, त्रिमूर्ति चौक भाटागांव निवासी बसंत धीवर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 16 सितंबर की रात करीब 9 बजे उसका अपनी पत्नी से विवाद हो रहा था। उसी समय मोहल्ले के मोहन सोनकर, लक्ष्मण सोनकर और देवा सोनकर आकर गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया गया तो भाइयों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में बसंत के परिवार की महिलाएं भी घायल हुईं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह Crime News युवती को घसीटकर पीटा गया और उसका सिर फूट गया।
उधर, सोनकर परिवार ने भी अपनी ओर से FIR दर्ज कराई है। मोहन सोनकर का कहना है कि बसंत धीवर और उसके घरवालों ने ही सबसे पहले गाली-गलौज शुरू की और मारपीट की। इस झगड़े में उनके परिवार को भी गंभीर चोटें आई हैं।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वीडियो में जो दृश्य सामने आए हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं। ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह के Crime News मामलों में पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसा न हो।