🟩 सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
सीजी भास्कर, 23 मई। सवारियों से भरी एक प्रायवेट बस में बड़ा हादसा टल गया है। कंडक्टर ने सूझबूझ से ड्रायवर के स्टेरिंग पर गिरते ही हैंड ब्रैक लगा दिया जिससे बस खड़ी हो गई।
देखिए घटना का विडियो 👇
https://www.facebook.com/share/v/1CCd41xXeb/?mibextid=oFDknk
आपको बता दें कि तमिलनाडू में पलानी के पास कनकंपट्टी में एक प्राइवेट बस के ड्राइवर प्रभु को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह स्टेयरिंग पर ही बेहोश हो गए।

बस पुडुकोट्टई जा रही थी। स्थिति को भांपते हुए कंडक्टर ने तुरंत हाथ से ब्रेक दबाकर बस रोक दी और बड़ा हादसा टल गया।

इस दौरान यात्रियों ने स्थिति को भांपते हुए लोगों की मदद से ड्राइवर को संभाला लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची मगर तब तक ड्राइवर ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पूरा मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया है।