सीजी भास्कर, 29 अगस्त : रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय पाकिस्तान से हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ मंगाकर देशभर में सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर कवलजीत सिंह उर्फ पिंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया है। यह वही गिरोह है जिसके नेटवर्क से जुड़े लवजीत सिंह उर्फ बंटी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। पिंदर को गुरुवार देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब से रायपुर लाया गया। पुलिस आज पूरे मामले का राजफाश करेगी। जानकारी के अनुसार ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से तस्करी हो रही थी। पिंदर तस्करी का सरगना है और यह मामला (Drug Smuggling Arrest) कानून की नजर में गंभीर है।
कवलजीत के लोकल नेटवर्क से जुड़े एक थर्ड जेंडर समेत आधा दर्जन से ज्यादा तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। थर्ड जेंडर आरोपित बार, क्लब और होटलों में ड्रग सप्लाई करता था। अब पुलिस पूरे नेटवर्क की तहकीकात कर रही है और आने वाले दिनों में और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। यह मामला (Drug Smuggling Arrest) पूरे राज्य में चिंता का विषय बन गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कवलजीत का मुख्य सहयोगी लवजीत सिंह रायपुर में सप्लाई का काम देखता था। पुलिस ने लवजीत के साथ ही राजनांदगांव निवासी सुवित श्रीवास्तव, महाराष्ट्र गोंदिया निवासी अनिकेत मालधरे, टाटीबंध निवासी मुकेश सिंह और जुनैद उर्फ शेख चिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मिले सुरागों से पुलिस तक कवलजीत सिंह की कड़ियां पहुंचीं और आखिरकार उसे पंजाब से दबोच लिया गया। यह मामला (Drug Smuggling Arrest) अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा है।
जांच में सामने आया कि कवलजीत का नेटवर्क सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में फैला हुआ था। पाकिस्तान से हेरोइन (चिट्टा) मंगाकर वह अपने गैंग के जरिये बड़े पैमाने पर सप्लाई करता था। रायपुर में लोकल तस्करों की मदद से वह क्लब, होटल और पार्टियों में नशे की खेप खपाता था।
पिछले कुछ महीनों में रायपुर पुलिस ने हेरोइन, चिट्टा और एमडीएमए की तस्करी से जुड़े तीन दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुंबई स्थित बैकर नेटवर्क संभालने वाली एक फैशन डिजाइनर युवती भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है। अपने साथियों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उसने मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड हो गई।