सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। पंजाब सरकार के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुण्डियन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस (Guru Tegh Bahadur Jayanti 2025) के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
दोनों मंत्रियों ने बताया कि 9वें सिख गुरु गुरु तेग बहादुर जी (Sikh Gurus Legacy) के बलिदान, त्याग और मानवता के प्रति दिए गए अमर संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु, संत-महात्मा और विभिन्न राज्यों के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए पंजाब सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी (Guru Tegh Bahadur Teachings) ने धर्म, समानता और मानवता की रक्षा के लिए जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि गुरुजी का बलिदान केवल सिख समाज के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए अमर संदेश है, जिसने हमें अन्याय और असत्य के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा दी है।
मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार के इस आयोजन की सराहना की और इसके सफल संचालन के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ ही दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सौहार्दपूर्ण सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas) भारत की एकता, विविधता और आध्यात्मिक समृद्धि का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़े रखेगा।