सीजी भास्कर, 30 सितंबर। प्रदेश में दुग्ध उत्पादक किसानों से खरीदे जाने वाले दूध (Milk Price Hike) की कीमत डेढ़ से दो रुपए तक बढ़ जाएगी। बड़ी हुई दरें पूरे प्रदेश में एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। दिसंबर 2024 में एनडीडीबी में मर्जर के बाद दुग्ध महासंघ का यह पहला बड़ा निर्णय है।
एक अक्टूबर से किसानों से बढ़ी हुई दर पर दूध (Milk Price Hike) की खरीदी की जाएगी। नया रेट 35.04 रुपए प्रति लीटर से लेकर 45.55 रुपए प्रति लीटर तक होगा। बता दें कि दूध में मिलने वाले फैट और एसएनएफ (सॉलिड-नॉट-फैट) के आधार पर दूध (Milk Price Hike) का मूल्य तय होता है। हालांकि, बाजार में पैकेट में बिकने वाले देवभोग दूध (Milk Price Hike) की कीमतों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। दूध का मूल्य यथावत रहेगा।
किलोग्राम में यह होगा रेट
इसके तहत अब दुग्ध उत्पादक किसानों से दूध 292 रुपए प्रति किलोग्राम कुल ठोस पदार्थ के दर से खरीदी होगी। फिलहाल, किसानों से दूध 280 रुपए प्रति किलोग्राम कुल ठोस पदार्थ के दर से खरीदी की जा रही है। देवभोग दूध (Milk Price Hike) की गिरती बिक्री को बढ़ाने के लिए इसकी सरकारी खरीदी को अनिवार्य कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने सभी विभागों, निगम-मंडल और सरकारी उपक्रमों को देवभोग दूध की जरूरत के अनुसार खरीदी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए किसी भी तरह की निविदा निकालने की जरूरत नहीं होगी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने दो साल पहले इस संबंध में सभी विभागों के सचिवों, विभागाध्यक्षों आदि को पत्र लिखा था।