सीजी भास्कर, 08 अप्रैल : रायपुर में दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से हत्या ( Murdered In Raipur) कर दी गई। यह घटना रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में हुई, जहां गोपी निषाद पर हमला किया गया। जब युवक पर हमला हुआ, तो आस-पास खड़े लोग भयभीत हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायल युवक को गंभीर हालत में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अधिक खून बहने और चाकू के गहरे घाव के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत ( Murdered In Raipur) हो गई। इस बीच, आजाद चौक थाना पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस इस मामले में शुभम नाम के युवक की खोज कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुभम साहू ने गोपी पर चाकू से हमला किया है। हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में सक्रिय है।