सीजी भास्कर, 22 जुलाई। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में आज संसद के दोनों सदनों में NEET पेपर लीक के मुद्दे को विपक्ष के द्वारा जोरदार तरीके से उठाया गया। इस मुद्दे पर सदन में हंगामा जारी है। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में NEET पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि परीक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां हैं, अगर पैसा हो तो आप कोई भी सीट ले सकते हैं। मंत्री इस समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भड़क गए। उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में एक भी पेपर लीक का सबूत नहीं है।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, उनसे मुझे सर्टिफिकेट लेने की कोई जरूरत नहीं है। मुझे जनता ने चुनकर भेजा है। रिमोट से सरकार चलाने वाले बयान दे रहे हैं। परीक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं होने चाहिए। सिस्टम सुधारने के लिए सुझाव दें।