सीजी भास्कर, 08 फरवरी। उमदा जरवाय रोड पर पुरानी भिलाई स्थित आर एस स्टील में दुर्ग पुलिस की छापेमारी के बाद प्रेम साहू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ करने पर आज फरार उसके पिता ललित कबाड़ी को भी पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने मौके से एक कटा हुआ ट्रक डाला एवं 4 अन्य ट्रक, 4 केबीन एवं अन्य ट्रक के पार्ट्स जब्त किए हैं।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रेम साहू पिता ललित साहू के द्वारा आरएस स्टील यार्ड में अवैध रूप से कबाड़ कटिंग हेतु संग्रह किया गया था। पूर्व में भी कुछ ट्रकों की कटिंग किए जाने की सूचना पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरएस स्टील यार्ड में दबिश दी तो ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचआर 4551 के डाला को गैस कटर के द्वारा काटा जा रहा था। तीन अन्य ट्रक भी कटिंग के लिये रखे गए थे। यार्ड में पूर्व से मौजूद एक टैंकर की टंकी थी, जिसे पूर्व में ही वहां से काटकर अलग कर लिया गया था। कबाड़ व्यवसायी प्रेम साहू को तलब कर कबाड़ रखने एवं वाहन कटिंग के संबंध में वैध अनुज्ञा एवं दस्तावेज की मांग की गयी, जिसे देने में वह विफल रहा। पूछताछ में बताया कि उसके पिता ललित साहू के कबाड़ व्यवसाय के लायसेंस पर ही वह यह कार्य करता है। पुलिस को संदेह होने पर उक्त कटे हुए ट्रक के सीजी 04 एचआर 4551 के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि यह वाहन भाटापारा जिला बलौदा बाजार निवासी विक्रमजीत सिंह बाली का है। विक्रमजीत सिंह बाली द्वारा उक्त वाहन को फौजी नगर जामुल निवासी रविदास मानिकपुरी को 9 लाख रूपये में बेचा था। जिसका 4 लाख रूपये वह प्राप्त कर चुका था किंतु शेष एक लाख बकाया और 4 लाख रूपये रविदास मानिकपुरी के द्वारा फाइनेन्स कराया गया था। उक्त वाहन का स्वामित्व भी हस्तांतरित नहीं हुआ था। इसी बीच रविदास मानिकपुरी द्वारा ट्रक को प्रेम साहू के यार्ड में कटिंग के लिये छोड़ दिया था। थाना पुरानी भिलाई में विक्रमजीत सिंह बाली की रिपोर्ट पर बीएनएस की 316, 317(4), 324(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध था। कबाड़खाना से लगभग 20 लाख का अवैध कबाड़ पुलिस ने जब्त कर प्रेम साहू (32 वर्ष), ललित साहू (54 वर्ष) निवासी आर्य नगर कोहका, रविदास मानिकपुरी (31 वर्ष) निवासी फौजी नगर जामुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।