सीजी भास्कर, 11 फरवरी। प्रयागराज में माघ पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने बिहार के समस्तीपुर में 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया। भीड़ इतनी बड़ी थी कि श्रद्धालुओं ने AC बोगियों के शीशे तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। यह घटना मधुबनी और दरभंगा के बीच हुई, जब श्रद्धालु ट्रेन में सवार नहीं हो पाए थे।
आपको बता दें कि श्रद्धालुओं ने ट्रेन की M1 और B5 बोगियों पर हमला किया और वहां के शीशे तोड़ दिए। कुल मिलाकर छह बोगियों के शीशे टूट गए, जिससे यात्री डरे-सहमे नजर आए। ट्रेन में हुई इस तोड़फोड़ के कारण कई यात्री घायल हो गए और इसके बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची लेकिन भारी भीड़ के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। रेलवे पुलिस भी श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आई। समस्तीपुर स्टेशन पर AC बोगियों की खिड़कियों से श्रद्धालु चढ़ते हुए दिखाई दिए और स्टेशन पर पूरा माहौल अफरातफरी का था। इस घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटे देरी से चली। इस बीच, स्टेशन पर पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल बन गया। कई यात्री जिन्होंने ट्रेन में सवार होने की कोशिश की थी, उन्होंने अपना टिकट वापस करने की मांग की, क्योंकि वे अपनी यात्रा पर नहीं जा सके।
गौरतलब हो कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का एक विशाल सैलाब उमड़ पड़ा है। पिछले तीन दिनों में ही प्रयागराज शहर में लाखों वाहन पहुंच चुके हैं, और हर घंटे करीब 8 हजार वाहन संगम नगरी की ओर बढ़ रहे हैं। यह घटनाएं उस दौरान हुईं जब भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालु अपनी यात्रा पूरी करने में परेशान हो रहे थे।
रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने अपील की है कि श्रद्धालु अपनी यात्रा के दौरान धैर्य बनाए रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। साथ ही रेलवे द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।