नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। उन्हें 1xBet नामक ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुलाया गया था। एजेंसी ने रैना से उनके विज्ञापन और एंडोर्समेंट्स से जुड़े सभी वित्तीय लेन-देन के बारे में पूछताछ की।
जांच के केंद्र में 1xBet का लेन-देन
सूत्रों के अनुसार, ED ने पाया कि जब यूजर इस एप के जरिए पेमेंट करता था, तो रिसीवर का नाम और डिटेल रोजाना बदल जाता था। इसके बाद पैसा एक ही 1xBet अकाउंट में रूट किया जाता था, जिससे एजेंसी को मनी लॉन्ड्रिंग का शक हुआ। इसके अलावा, एप से पैसा विदेशों में ट्रांसफर भी किया जा रहा था।
अन्य हस्तियां भी जांच में
सुरेश रैना के अलावा, कई अन्य सेलेब्रिटीज और प्रमोटर्स के नाम भी ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रमोशन मामलों में सामने आए हैं। ईडी की जांच करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी तक फैली हुई है।
रैना का स्टेटस
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। हालांकि, फिलहाल ईडी ने स्पष्ट नहीं किया है कि रैना के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज किया गया है या सिर्फ जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।