सीजी भास्कर, 14 जनवरी। एक युवक पत्नी से धोखा मिलने पर आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर चला गया। इससे पहले उसने अपना वीडियो शूट किया और उसे स्टेटस पर अपलोड इंदौर की ओर से आ रही इंदौर कोटा ट्रेन के सामने कूद गया। टक्कर से युवक ट्रॉली गार्ड में जा गिरा और गिरने के दौरान भी युवक वीडियो शूट कर स्टेटस पर अपलोड करता रहा। ट्रेन की टक्कर से युवक का बायां पैर टूट गया। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
बताया जा रहा कि युवक राजगढ़ जिले के पचोर में स्कूल बस हेल्पर था। युवक अपनी पत्नी से मिले धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाया और नेवज नदी पुल के रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या की कोशिश करने लगा। उससे पहले उसने एक वडियो शूट किया, जिसमें वह अपनी पत्नी को धोखेबाज बताता दिखाई दे रहा है। स्कूल बस हेल्पर बालमुकुंद वर्मा पहले अपनी बाइक से नेवज नदी के पुल पर गया, वहां अपनी बाइक खड़ी की और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में बालमुकुंद अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाते दिख रहा है। उसने कहा था कि पत्नी ने धोखा दिया है, जमीन-जायदाद सब बिकवा दी है अब मरने जा रहा हूं। ट्रैक पर युवक के कूदने की सूचना ट्रेन पायलट ने पचोर स्टेशन पर दी। स्टेशन से मिली सूचना के बाद पचोर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बालमुकुंद नीचे गिरा हुआ था, वह खून से लथपथ था। इलाज के लिए उसे पचोर अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने से युवक को यहां से राजगढ़ रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद एक अपराध में बालमुकुंद को पुलिस पकड़ कर ले गई थी जहां उसके साले ने उसकी जमानत करवा कर मदद की थी। ढाई महीने पहले किसी बात को लेकर उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस विवाद के बाद बालमुकुंद की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। बालमुकुंद ने वीडियो के जरिए अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने वीडियो में कहा किमेरी पत्नी ने मेरे साथ धोखा किया है, उसने मेरी जमीन-जायदाद सब बिकवा दी है। वह सुरेश सौंधिया लसूल्डिया माता के साथ रह रही है। अब 5 मिनट में ट्रेन आने वाली है और मैं मरने जा रहा हूं, ज्यादा समय नहीं है। वीडियो में बालमुकुंद बार-बार जय चंद्रशेखर, जय भीम के नारे लगाता रहा और कहता है कि धोखा देने वालों को सजा दिला देना और मेरी कानूनी कार्रवाई करना। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।