सीजी भास्कर, 05 अक्टूबर। शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर अश्लील वीडियो (WhatsApp Video Leak) साझा कर दिए गए। इस ग्रुप में महिला शिक्षक भी सदस्य थीं, जिससे मामला और गंभीर हो गया। घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी मच गई।
मामले के उजागर होने पर महिला शिक्षकों ने इस हरकत का विरोध जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया (WhatsApp Video Leak)। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह मामला राजनांदगांव जिले का है। यहां करीब 20 से 30 शिक्षकों के अलग-अलग ग्रुप हैं, जिनमें से एक संकुल समन्वयक और प्राचार्य के नंबर से अश्लील वीडियो (WhatsApp Video Leak) प्रसारित हुए। इसने पूरे जिले में शिक्षा विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच में जुटा शिक्षा विभाग और पुलिस
नोटिस जारी होने के बाद संबंधित शिक्षकों के होश उड़ गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी है। वहीं पुलिस भी यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो किस तरह ग्रुप में भेजे गए (WhatsApp Video Leak)।
APK फाइल क्लिक करते ही हुआ हैक
जिन शिक्षकों के व्हाट्सएप से अश्लील वीडियो पोस्ट हुए थे, उन्होंने बताया कि उनके फोन पर एक एपीके फाइल आई थी। उसे क्लिक करते ही उनका व्हाट्सएप हैक हो गया। अब पुलिस जांच कर रही है कि सभी नंबर एक ही तरीके से हैक हुए या अलग-अलग पैटर्न से। साइबर टीम इस मामले (WhatsApp Video Leak) को तकनीकी पहलू से खंगाल रही है। पुलिस ने अन्य शिक्षकों को चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान लिंक या फाइल को क्लिक न करें। साथ ही सात दिन तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है।