संभल , 17 मार्च 2025 :
Harsha Richhariya महाकुंभ से सुर्खियों में आईं माडल हर्षा रिछारिया रविवार को संभल पहुंची थी। जहां पर उन्होंने प्राचीन मंदिर के साथ साथ कई अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पैदल जाते समय सत्यव्रत चौकी व जामा मस्जिद को भी देखा। हर्षा संभल में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पहुंची और यहां सीओ अनुज चौधरी के समर्थन में बातें की।
सीओ ने अपने बयान में सच्चाई कही और उसमें आपत्ति जैसा कुछ नहीं था। ऐसे में सच्चाई सुनकर कोई फड़फड़ा उठे तो इसमें क्या कर सकते हैं। यह बात हर्षा रिछारिया ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस समय एक ही पार्टी है जो हिंदुओं के पक्ष की बात कर रही है और उनकी बात को रख रही है। बाकी सब विपक्ष में हैं, जो गलत है। इस कल्कि नगरी के बारे में जानना हम सभी सनातनियों का फर्ज है और हम जानेंगे तो आने वाली पीढ़ी को भी बताएंगे।
मॉडल हर्षा रिछारिया महाकुंभ के बाद चर्चाओं में आई थी और उसके बाद से उनकी पहचान एक साध्वी के रूप में लोगों के बीच बनी थी। रविवार को हर्षा रिछारिया विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पर पहुंची। जहां पर उन्होंने बताया कि मैंने संभल आने के लिए कोई बड़ी प्लानिंग नहीं की थी, बस विचार किया था कि संभल जाती हूं और वहां पर हमारे जो सनातनी परिवार, भाई बहन हैं उनके मुलाकात करते हैं।
इसके साथ साथ यहां पर जो इतने तीर्थ हैं जो हमें अब पता चल रहे हैं। परन्तु भी अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें उनके बारे में पता ही नहीं है तो हम जानकारी उन तक पहुंचाएं कि संभल क्या है कहां है।
युवा सनातन से जुड़ रहे
हर्षा ने कहा, कि यह मेरा छोटा सा उद्देश्य था, जिसे लेकर मैं यहां पर आई थी। उन्होंने कहा कि अभी सनातन वाली लहर चल रही है और उसमें देश का युवा जुड़ रहा है यह बहुत बड़ी बात है। यह बहुत बड़ा बदलाव है जो देश के इतिहास में हो रहा है। इस बदलाव का हिस्सा सभी का बनना चाहिए। जो जैसे बन सकता है और अपने बच्चों को इससे जोड़ सकता है।
पता लग रहा संभल का इतिहास
हर्षा रिछारिया ने कहा, कि महाकुंभ के दौरान मेरी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव वाली रही है, लेकिन मैं इसको बहुत गर्व के साथ कहूंगी कि मैं जो महाकुंभ में सीखा, जाना और महसूस किया उससे मरेी जिंदगी बहुत बदल गई है। पहले एक मामूली लड़की थी वह अब बहुत कुछ सीखी है धर्म के बारे में, शास्त्र, वेद, साधु संतों के बारे में, हिंदू धर्म व रीति रिवाज के बारे में। बहुत कुछ मुझे जानने व सीखने को मिला है।
मेरा उद्देश्य युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ना है। मेरा जीवन पहले भी बहुत अच्छा था और मैं बहुत अच्छा कमा भी रही थी, लेकिन आज के समय में मेरी जिंदगी बहुत शांति पूर्ण है और मैं उससे बहुत खुश हूं।
सनातन में सिखाया जाता फूल फेंकना, पत्थर फेकना नहीं
जामा मस्जिद बवाल के दौरान हुए पथराव पर हर्षा ने बताया कि हमारी संस्कृति में फूल फेंकना है। जो पत्थर फेंक रहे हैं उनके बारे में क्या बोलूं, वह अपने धर्म, संस्कृति और परवरिश के बारे में बता रहे हैं। हमारे धर्म में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है।
हिंदुओं का पक्ष व उनकी बात रखने वाली सिर्फ एक पार्टी
हर्षा ने कहा, कि हिंदुओं के खिलाफ दंगे, उन्हें जिंदा जलाया जाता है, उनकी ट्रेन को जलाया जाता है तब कोई पार्टी बात नहीं करती है। इस इस देश में एक ही पार्टी है जो हिंदुओं के पक्ष में बात कर रही है। जो हिंदुओं की बात को रख रही है। तो बाकी सब उनके विपक्ष में है। यह तो गलत है।