कर्नाटक के चित्रदुर्ग से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां HIV पॉजिटिव होने की वजह से एक 23 वर्षीय युवक की हत्या उसकी खुद की बहन और बहनोई ने कर दी।
हत्या के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी महिला ने चौंकाने वाला बयान दिया – “वो खुद मरना चाहता था, हमने उसकी इच्छा पूरी कर दी।”
क्या है पूरा मामला?
चित्रदुर्ग ज़िले के रहने वाले युवक का हाल ही में एक सड़क हादसे में पैर टूट गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान ज़्यादा खून बहने के कारण डॉक्टरों ने ब्लड टेस्ट कराया। रिपोर्ट आने पर पता चला कि युवक HIV पॉजिटिव है।
इस खबर से पूरा परिवार सकते में आ गया। युवक की बहन और उसके पति ने यह बात बाकी परिवार से छिपाई और इलाज के बहाने उसे बेंगलुरु ले जाने की योजना बनाई। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को लेकर वापस लौट आए।
आरोपियों ने क्या कहा?
घर लौटने पर बहन और बहनोई ने परिवार को बताया कि युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बहन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसका कहना था कि भाई बीमारी से परेशान था, वो कर्ज़ में डूबा था और खुद भी मरना चाहता था।
बहन का यह भी कहना है कि HIV संक्रमण के डर से उन्होंने यह कदम उठाया। उसे डर था कि अगर यह बात समाज में फैल गई तो परिवार का सामाजिक बहिष्कार हो जाएगा। साथ ही, माता-पिता पहले से ही बीमार हैं – ऐसे में उनके संक्रमित होने का डर भी सता रहा था।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पति फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने हत्या की पूरी योजना खुद बनाई थी और उसने ही अपने पति को इसमें शामिल किया।
समाज और जागरूकता की ज़रूरत
यह मामला ना सिर्फ एक हत्या की कहानी है, बल्कि यह हमारे समाज में HIV जैसी बीमारियों को लेकर फैली भ्रांतियों और डर को भी उजागर करता है। सही जानकारी, मेडिकल सलाह और मानसिक सहारा अगर समय रहते मिले, तो शायद एक जान बचाई जा सकती थी।