सीजी भास्कर, 13 मई। पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक्शन मोड में दिखाई दिए. उन्होंने इस हादसे को लेकर कहा कि जहरीली शराब के पीछे जिस किसी का भी हाथ क्यों न हो, उसे बख्शा न हीं जाएगा. पंजाब सरकार दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करेगी.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद ने कहा, “मजीठा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. इसमें जो लोग भी शामिल हैं, वे चाहे कितने भी रसूख वाले क्यों ना हों, कितने भी बड़े क्यों ना हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी.”
आरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर आगे कहा, “मजीठा जहरीली शराब हादसे में जिन लोगों की दुखद मौत हुई है, उनके परिवारों को भगवान इस कष्ट को सहने की शक्ति दे. पीड़ित की की आत्मा को शांति दें.”
जहरीली शराब पीने से 14 की मौत
पंजाब के अमृतसर में कथित तौर पर नकली शराब के सेवन से पांच गांवों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के बाद पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि जहरीली शराब पीने के बाद हालात बिगड़ने पर 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नकली शराब के सेवन से भंगली, पातालपुरी, मरारी कलां, थेरेवाल और तलवंडी घुमन गांव के लोगों की मौत हुई है.
मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्तार
अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की पहचान मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह और कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह तथा निंदर कौर के रूप में हुई है. भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.