सीजी भास्कर 15 सितम्बर Father Kills 2.5-Year-Old Son हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महज ढाई साल के मासूम को उसके ही पिता ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता ने अपने बेटे की हत्या पत्नी से लगातार झगड़े के बाद की। बच्चे की तबीयत खराब रहने को लेकर वह पत्नी को जिम्मेदार ठहराता था और इसी गुस्से में उसने मासूम की जान ले ली।
तकिए से दबाकर ली मासूम की जान
जांच में सामने आया है कि शुक्रवार रात आरोपी मोहम्मद अकबर ने अपने ढाई साल के बेटे मोहम्मद अनस का गला तकिए से दबाकर खत्म कर दिया। इसके बाद उसने शव को एक बोरे (Father Kills 2.5-Year-Old Son) में डाला और बाइक पर लादकर मूसी नदी के नयापुल इलाके में फेंक दिया।
मर्डर छिपाने के लिए FIR दर्ज कराई
हत्या करने के बाद अकबर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट खुद लिखाई। लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड खंगाले, तो उसकी चालाकी सामने आ गई। पूछताछ में अकबर टूट गया और अपने गुनाह (Father Kills 2.5-Year-Old Son) को कबूल कर लिया।
नदी से शव की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अब मूसी नदी से मासूम के शव को तलाश रही है। तलाशी अभियान नयापुल के आसपास चलाया जा रहा है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।