सीजी भास्कर, 08 जुलाई। पेशे से राज मिस्त्री सेवाराम निषाद अपनी धर्मपत्नी को बाईक पर बैठा सुपेला से ओटेबंद जा रहा था तभी वैन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाईक को ठोकर मार दी। दुर्घटना में घायल निषाद दम्पत्ति को एम्बुलेंस की मदद से सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को अपने मोटर सायकल से पत्नि सरोजनी को बैठाकर सेवा राम निषाद मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 ए 6439 से सुपेला होते हुए अपने घर ओटेबंद अहिवारा जा रहे थे कि तभी नंदौरी से रिंगनी जाने वाले मोड़ के पास शाम लगभग 4 बजे सामने की ओर से आ रही वैन क्रमांक सीजी 07 एम 7794 के चालक ने सेवा राम निषाद के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। ठोकर से सेवा राम एवं उनकी पत्नि मोटर सायकल सहित गिर गये। सेवाराम के दोनो पैर और सरोजनी के चेहरे, सिर, कमर व हाथ में चोट आई है। उनकी मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला ले आई। यहां से दोनों को जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया है। आरोपी वैन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (ए) और 281 के तहत कार्रवाई की गई है।